व्यवस्था के प्रति नाराजगी भी जताई
दांडी यात्रा में शामिल होने के लिए विशेष रथ के साथ पहुंची बिहार की दांडी-गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के संस्थापक राजीवकुमार ने बताया कि दांडी यात्रा की देखरेख कर रहे कुछ अधिकारियों का रवैया यात्रियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना है। वे यात्रियों का अपमान करने और यात्रा में भाग लेने से रोकने के प्रयास करते हैं। उनके इस व्यवहार से आहत होकर मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय आदि में मेल के जरिए की गई है।