वर्ष 2018 में भाजपा ने सिलवासा में पार्टी के मुख्य कार्यालय अटल भवन का निर्माण किया था। इसका उद्घाटन तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष एवं वर्तमान में गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। उद्घाटन के बाद कार्यालय में पार्टी की रणनीति एवं भावी योजनाओं के लिए अक्सर बैठकों का दौर चलता रहा है। नए प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल दमण निवासी हैं, उनका दानह भाजपा नेताओं से खास संपर्क नहीं रहा है। टंडेल के अध्यक्ष निर्वाचन के बाद प्रदेश के पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के सामने अंसतोष जताया था।
आगामी चुनावों पर होगा असर
दानह के पूर्व सांसद नटूभाई पटेल को पार्टी से कोई पद नहीं मिलने से आगामी जिला पंचायत एवं नगर परिषद के चुनावों पर असर पड़ सकता है। भाजपा का स्थानीय स्तर पर नेतृत्व करने वाला सक्षम दूसरा शख्स नहीं है। जिला पंचायत व ग्राम पंचायतों के चुनाव अक्टूबर तथा सिलवासा नगर परिषद के चुनाव फरवरी 2021 में होंगे। भाजपा नेताओं की नाराजगी से स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।