सूरत

Covid 19/ दिव्यांग कलाकार ने पैरों से पेंटिंग बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

नवसारी सांसद के कार्यालय के बहार बनाई पेंटिंग

सूरतApr 29, 2020 / 07:03 pm

Sandip Kumar N Pateel

Covid 19/ दिव्यांग कलाकार ने पैरों से पेंटिंग बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

सूरत. कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में फ्रंट वॉरियर्स के साथ ही कई सामाजिक और सेवाभावी संस्थाएं अपना-अपना योगदान दे रही है, तभी सूरत के एक दिव्यांग चित्रकार ने भी अपने कला के माध्यम से कोरोना वायरस नाम के इस अदृश्य शत्रु के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का बुधवार को प्रयास किया। उसने नवसारी सांसद सी.आर.पाटिल के कार्यालय के बाहर मुख्य सडक पर संदेश देती पेंटिंग बनाई।

बचपन में ही एक हादसे में अपने दोनों हाथ गवाने वाले मूलत: महाराष्ट्र और यहां डिंडोली निवासी चित्रकार मनोज भिंगराले ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने का उपाय लॉकडाउन का पालन करना है, लेकिन कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। एक ओर हमारे कर्मवीर जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं, तब हमे देश के जागरूक नागरिक होने के नाते इसमें सहयोग करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ और लोगों को जागरूक करने के साथ यह कोरोना वायरस को लेकर यह पेटिंग बनाई गई है। मनोज ने बताया कि दोनों हाथ गवाने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और पैरों से चित्र बनाना सिखकर अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। अब तक सामाजिक जागरूकता की कई पेंटिंग्स उसने बनाई है और राष्ट्रपति की ओर से उसे अवार्ड भी मिल चुका है।

यह खासियत है पेंटिंग की


मनोज की ओर से बनाई गई पेटिंग पूरी तरह पैरों से बनाई गई है। उसने बताया कि पेटिंग में कोरोना वायरस के साथ ही इस अदृश्य शत्रु के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस जवान को दर्शाया गया है। साथ ही सेनेटाइजर और मास्क दर्शाते हुए इसका अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।

Hindi News / Surat / Covid 19/ दिव्यांग कलाकार ने पैरों से पेंटिंग बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.