scriptवापी में मिला कोरोना पॉजिटिव | Corona positive found in Vapi | Patrika News
सूरत

वापी में मिला कोरोना पॉजिटिव

एक दिन पहले मुंबई से आया था वापी
Vapi came from Mumbai a day ago

सूरतMay 03, 2020 / 12:30 am

Sunil Mishra

वापी में मिला कोरोना पॉजिटिव

वापी में मिला कोरोना पॉजिटिव

वापी. एक दिन पहले मुंबई से वापी के बलीठा आए शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे वलसाड के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलीठा के त्रिवेणी अपार्टमेन्ट निवासी 44 व्यक्ति 11 अप्रेल को अपनी बीमार पत्नी को उपचार के लिए मुंबई ले गया था। जहां पत्नी की मौत के बाद वह कुछ दिन अपने रिश्तेदार के यहां रुका था। एक मई को वह ट्रक से वापी आया और बलीठा स्थित गैरेज में रुका था। बाद में रिश्तेदार के साथ वलसाड सिविल अस्पताल में जांच के लिए गया था। जहां उसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने पर क्वारंटाइन कर आइसोलेट किया गया है।
बलीठा निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तहसीलदार समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी सोसायटी पहुंच गई थी। सोसायटी समेत पूरे इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू किया गया। पॉजिटिव पाए गए मरीज से संपर्क में आने वालों के बारे में पता किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र की सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Hindi News / Surat / वापी में मिला कोरोना पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो