विधायक और कांग्रेसी नेताओं ने यह कार्य कर पद की गरिमा कम की है। भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलती है। इसी कारण कांग्रेसी विधायक को सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने उसकी मर्यादा गिरा दी। लोगों के लिए सुविधायुक्त पंचायत भवन का विरोध करना ठीक नहीं है।
डॉ. केसी पटेल, सांसद, वलसाड -डांग
क्षेत्र में बने भवन के लोकार्पण के लिए विधायक को विश्वास में नहीं लिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका घर के बाहर छोड़ जाने से पता चलता है कि भाजपा सत्ता के मद मे चूर है। लगातार भाजपा द्वारा अनादर करने से तंग आकर सांसद से पहले ही तालुका पंचायत भवन का लोकार्पण कर दिया गया है। वांसदा टीडीओ इन्दुबेन पटेल मामले को भड़काने का काम कर रही हैं।
अनंत पटेल, विधायक, वांसदा