scriptjal yatra : गांव-गांव पहुंच रही है कांग्रेस की जल यात्रा | Congress's jal yatra | Patrika News
सूरत

jal yatra : गांव-गांव पहुंच रही है कांग्रेस की जल यात्रा

लीमझर, डुंगरपाड़ा, रंगपुर, वांसकुई में पीने के पानी की तंगी

सूरतMay 16, 2022 / 07:31 pm

Gyan Prakash Sharma

jal yatra : गांव-गांव पहुंच रही है कांग्रेस की जल यात्रा

jal yatra : गांव-गांव पहुंच रही है कांग्रेस की जल यात्रा

वांसदा. वांसदा तहसील में Congress द्वारा गांवों में पानी की समस्या का जायजा लेने के लिए निकाली गई jal yatra गांव गांव पहुंच रही है। ग्रामीण भी इस दौरान जल संकट की शिकायत खुलकर कर रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस की जल यात्रा वांसकुई, रंगपुर, और लीमझर पहुंची। इसमें स्थानीय सरपंचों के साथ जिला पंचायत सदस्य चंपाबेन कुवर भी शामिल हुई। केलिया जूथ योजना में शामिल गांवो में भी पानी की समस्या देखी गई। वांसकुई गांव में बड़ी टंकी का निर्माण करने के बाद भी ग्रामीण पानी किल्लत का सामना कर रहे हैं।
केलिया जूथ योजना की लाइन के बाद भी पास में बनाई गई टंकी में कभी पानी नहीं आता है और वास्मो योजना में 11 बोरिंग फेल हो गई है। लेकिन इसके बाद भी नई बोरिंग नहीं की गई। रंगपुर गांव में सरपंच हेमा माहला भी जल यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि वास्मो योजना के तहत 22 बोरिंग फेल हो गई है। लेकिन नई बोरिंग नहीं की गई। वांसकुई गांव में केलिया जूथ योजना में से पानी की लाइन नहीं दी गई है। इस दौरान विधायक अनंत पटेल सहित अन्य लोगों ने सरकार पर समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया।
13 हजार से अधिक आवेदनों का निपटारा
बारडोली. तापी जिला में आयोजित हुए आठवें चरण के सेवा सेतु कार्यक्रम में 13 हजार से अधिक आवेदनों का निपटारा हुआ। रविवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर सेवा सेतु कार्यक्रम आयोजित हुए थे।
व्यारा नगरपालिका में आयोजित सेवा सेतु में 2473, सोनगढ़ नगरपालिका के कार्यक्रम में 418, कुकरमुंडा तहसील में 973, निजर तहसील में 1046, उच्छल में 1047, सोनगढ़ ग्रामीण में 2630, वालोड में 988, डोलवण में 1595 और व्यारा ग्रामीण में 2416 आवेदन मिलाकर कुल 13 हजार 586 आवेदनों का निपटारा हुआ। जिसमें सरकार की 56 प्रकार की सेवाओं का समावेश होता है।

Hindi News / Surat / jal yatra : गांव-गांव पहुंच रही है कांग्रेस की जल यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो