विजिलेंस जांच में सूरत रेलवे स्टेशन पर सफाई कॉन्ट्रेक्टर प्रभाकर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों की ड्यूटी में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद कॉमर्शियल विभाग पर गाज गिर रही है। पहले सूरत के सीएमआइ का तबादला वलसाड किया गया और अब डिप्टी एसएस कॉमर्शियल को निलम्बित कर दिया गया है। मुम्बई रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर उधना स्टेशन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल का तबादला सूरत किया गया है।
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के स्वच्छता सर्वे में सूरत स्टेशन की रैंकिंग में सुधार के लिए स्टेशन के अधिकारियों की टीम एक महीने से तैयारियां कर रही है।
राजस्थान पत्रिका ने 22 अगस्त को ‘ट्रैक पर जगह-जगह गंदगी और मच्छरों की ब्रीडिंग, स्टॉल के बाहर रखीं डस्टबीन के ढक्कन गायब’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सफाई में सुधार करते हुए सुपरवाइजरों को फटकार लगाई थी। इससे पहले 19 जुलाई को मुम्बई के विजिलेंस अधिकारियों की टीम ने सूरत स्टेशन का दौरा किया था। उन्होंने सफाई कॉन्ट्रेक्टर के कर्मचारियों की सूची तथा अटेंडेंस का मिलान किया। तीन-चार कर्मचारी लिस्ट में शामिल थे, लेकिन उनकी अटेंडेंस नहीं थी। इस मामले की रिपोर्ट मुम्बई मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी। सूत्रों ने बताया कि सूरत स्टेशन के वाणिज्य विभाग में चल रही विभिन्न गड़बडिय़ों को लेकर मुम्बई रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जागृति सिंगला ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है।
कुछ दिन पहले सूरत सीएमआइ गणेश जादव की बदली वलसाड कर दी गई। वलसाड के सीएमआइ आर.आर. शर्मा को सूरत नियुक्त किया गया है। अब जागृति ने सूरत स्टेशन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल आनंद शर्मा को निलम्बित करने का आदेश दिया है। उधना स्टेशन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल रंजन कुमार को सूरत में नियुक्त किया गया है। एक-दो दिन में सूरत स्टेशन पर स्वच्छता सर्वेक्षण की संभावना है। इसलिए अधिकारियों और सुपरवाइजरों की टीम नियमित सफाई तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।
नवसारी स्टेशन पर स्वच्छता सर्वे नवसारी स्टेशन पर मंगलवार को क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने स्वच्छता सर्वे किया। सर्वे बुधवार तक चलेगा। हर स्टेशन पर सर्वे का कार्य अलग-अलग टीम करती है। 26-27 अगस्त को उधना स्टेशन पर स्वच्छता सर्वे हो चुका है। उधना तथा वसई रोड स्टेशन पर सर्वे करने वाली टीम एक ही थी। सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से टीम तथा स्टेशन अधिकारियों को एक दिन पहले ही सर्वे की सूचना दी जाती है।
कबाड़ नहीं हटाने से नाराज हुए अधिकारी मुम्बई रेल मंडल में अलग-अलग स्टेशनों पर स्वच्छता सर्वे का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। मुम्बई में सर्वे पूरा होने के बाद वहां से एक डिप्टी एसएस कॉमर्शियल हरमीत को सूरत स्टेशन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल आनंद शर्मा के सहयोग के लिए नियुक्त किया गया था। शनिवार को मुम्बई से फाइनेंस एडवाइजर एंड चीफ अकाउंट ऑफिसर ने सूरत स्टेशन पर स्वच्छता की जांच की। सैलून साइड के पास पुराने पार्सल कार्यालय में कबाड़ पड़ा हुआ है। अधिकारी ने पिछले सप्ताह उस जगह को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्य पूरा नहीं होने पर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल को निलम्बित करने की चर्चा चल रही है।