सूरत

ALAKHDHAM NEWS: कड़ोदरा मार्ग पर लगा रहा यात्रियों का तांता

-शनिवार रात्रि से रविवार दोपहर तक चलता रहा विभिन्न संघ व मंडलों की पैदल यात्रा का दौर

सूरतSep 05, 2022 / 10:12 am

Dinesh Bhardwaj

ALAKHDHAM NEWS: कड़ोदरा मार्ग पर लगा रहा यात्रियों का तांता

सूरत. भाद्रपद मेले के अवसर पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के दरबार में पैदल-पैदल शीश झुकाने हजारों यात्री रविवार को बारडोली के निकट अलखधाम पहुंचे। सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से संघ व मंडलों की पैदल यात्रा का दौर शनिवार रात्रि से ही शुरू हो गया था और यह सिलसिला रविवार दोपहर तक चलता रहा। वहीं, जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी भी पैदल यात्रा में शामिल सैकड़ों यात्री रविवार को पहुंचे और बाबा के दर्शन किए।

-एक सौ एक फीट लम्बी ध्वजा


ऑल माली (सैनी) समाज की ओर से पांचवीं अलखधाम पदयात्रा का आयोजन रविवार सुबह सवा सात बजे गोडादरा भावनापार्क के निकट बालाजी बाबोसा मंदिर से किया गया। अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद यात्रा बाजे-गाजे के साथ रवाना हुई और यात्रा 101 फीट लम्बी ध्वजा आकर्षण का केंद्र बनी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष गोडादरा रोड, कंगारु सर्कल, सारोली, कुंभारिया होते हुए अंत्रोली स्थित माली समाज की वाड़ी पहुंचे और यहां भोजन प्रसादी व सम्मान समारोह के बाद सभी यात्रियों ने बारडोली के निकट अलखधाम पहुंचे और बाबा के चरणों में ध्वज समर्पित कर मन्नत मांगी।

-11वीं अलखधाम पैदल यात्रा निकली


भाद्रपद मेले के मौके पर श्रीरामापीर सेवा समिति की ओर से 11वीं अलखधाम पैदल यात्रा रविवार सुबह सवा सात बजे उधना में आशानगर स्थित आशापुरा हनुमान मंदिर प्रांगण से रवाना की गई। अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद यात्रा में शामिल श्रद्धालु रामसापीर के जयकारे लगाते हुए परवत पाटिया, सारोली, कड़ोदरा, गंगाधरा होकर देर शाम तक अलखधाम पहुंचे। यहां पर बाद में सभी ने दर्शन, पूजन, भजन समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।

-बॉम्बे मार्केट प्रांगण से निकली यात्रा


श्रीरामदेव सेवा संघ, बॉम्बे मार्केट की ओर से अलखधाम पैदल यात्रा का आयोजन रविवार सुबह उमरवाड़ा स्थित बॉम्बे मार्केट प्रांगण से किया गया। संघ की ओर से आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद पैदल यात्रा शुरू हुई और बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु बैंड-बाजे व डीजे पर गूंजते भजनों पर नाचते-गाते चले। संघ की ओर से यात्रियों के लिए कड़ोदरा के निकट भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया और बाद में सभी देर शाम तक अलखधाम पहुंचे व बाबा के दरबार में शीश झुकाए।

-राममढ़ी पहुंची यात्रा


श्रीबाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से भाद्रपद मेले के मौके पर 13वीं पैदल यात्रा रविवार सुबह उधना में महादेव नगर स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी बालाजी मंदिर से बाजे-गाजे के साथ रवाना की गई। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी पहुंची और वहां बाबा के दरबार में श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाए। वहीं, राजपुरोहित बाबा रामदेवजी मंडल की ओर से पैदल यात्रा सोमवार सुबह निकाली जाएगी। यात्रा शहर के गोपीपुरा स्थित श्रीरामदेवजी मंदिर पहुंचेगी।

-संघ की पैदल यात्रा निकलेगी आज


श्रीबाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ की ओर से भाद्रपद शुक्ल दशमी सोमवार को राममढ़ी के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। संघ के पवन चांडक ने बताया कि यात्रा की शुरुआत टीकमनगर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर से होगी और यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष विभिन्न मार्ग से होकर शाम तक जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी पहुंचेंगे। रात्रि में भजन कलाकार अर्जुन उपाध्याय व महावीर देसाई भजनों की प्रस्तुति देंगे

Hindi News / Surat / ALAKHDHAM NEWS: कड़ोदरा मार्ग पर लगा रहा यात्रियों का तांता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.