सैनी माली समाज द्वारा भजन संध्या सूरत. राजस्थान सैनी माली समाज विकास ट्रस्ट की ओर से संत लिखमीदास महाराज की पुण्य स्मृति के उपलक्ष में आठवीं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। शनिवार शाम सवा पांच बजे पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उसके बाद भोजन प्रसादी व सात बजे कालूराम बिखरनिया, ललित लहरिया एण्ड पार्टी नागौर के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।
तेजा गायन एवं भजन संध्या सूरत. तेजा सेना सूरत की ओर से शनिवार को कडोदरा रोड स्थित वकीलवाडी ेमें विशाल तेजा गायन एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम शाम सात बजे शुरु होगा। इससे पूर्व सुबह ११ बजे महाप्रसादी होगी। कार्यक्रम मेंं आशा प्रजापति, रामचंद्र प्रजापत, ललिता मारवाडी, महेश प्रजापति व सुशील जुजाडिया व तेजा गायन के अन्य कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।
मेला महोत्सव व निशान ध्वज रवानगी सूरत. श्री वीर तेजाजी मित्र मंडल की ओर से शनिवार को वेड रोड, गुलाब वाडी स्थित गोविंदजी हॉल में वीर तेजाजी महाराज मेला महोत्सव एवं निशान ध्वज मेला महोत्सव व निशान-ध्वज रवानगी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम शाम सात बजे से दस बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व विधायक हंगामीलाल मेवाड़ा व बडी संख्या में प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
कीर्तन
– श्री श्याम दीवाने कीर्तन मंडली की ओर से साप्ताहिक श्री श्याम कीर्तन ई-७०४, शुभ वाटिका, करडवा रोड, डिंडोली में शनिवार शाम साढ़े सात बजे से होगा।
– बाबा रामदेव भक्त मंडल (मगरा क्षेत्र) सूरत की ओर से ६८५ वां साप्ताहिक कीर्तन ११, मॉडल टाउन, परवत पाटिया में रविवार शाम ४.३० बजे से रात्रि ७.३० बजे तक होगा।