नई दिल्ली रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (डीजी) अनिल कुमार ने दो दिन मंगलवार और बुधवार को देशभर के रेलवे सुरक्षा बल के थाना निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में ऑनलाइन ई टिकटों की बुकिंग करने वाले अधिकृत आईआरसीटीसी के एजेंटों पर जांच करने के निर्देश दिए थे। पहले दिन सूरत और उधना रेलवे सुरक्षा बल ने अलग-अलग क्षेत्रों से पांच ई टिकट एजेंटों को गिरफ्तार किया। लेकिन, दूसरे दिन की ड्राइव में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी खाक छानते रहे। रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच ने कड़ोदरा तातीथैया सोनी पार्क-2 शिवम कॉम्पलेक्स में वीवीएम प्वॉइंट से विकास श्याम कुमार मौर्या (30) को गिरफ्तार किया।