scriptCG latest crime news: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली थी लाश, फरार पति और सौतन 13 दिन बाद गिरफ्तार | The dead body of a married woman was found hanging, the absconding husband and second wife were arrested after 13 days | Patrika News
सुरजपुर

CG latest crime news: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली थी लाश, फरार पति और सौतन 13 दिन बाद गिरफ्तार

CG latest crime news: दो पत्नियों के साथ रहता था पति, घटना के दिन पहली पत्नी से हुआ था विवाद तो दूसरी पत्नी के साथ चला गया था सोने, फिर पहली पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

सुरजपुरAug 30, 2024 / 06:59 pm

rampravesh vishwakarma

CG latest crime news
बिश्रामपुर. CG latest crime news: 9 अगस्त की रात एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से पति दूसरी पत्नी को लेकर फरार था। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने घटना के 13 दिन बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल (CG latest crime news) भेज दिया है। दरअसल घटना दिवस की रात युवक का उसकी पहली पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह दूसरी पत्नी के साथ चला गया था। इसी बीच उसने ये कदम उठा लिया था।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलईकछार शशिपुर निवासी 32 वर्षीय सीमुन पति विजय रवि का शव 10 अगस्त को उसके घर के कमरे में फांसी (CG latest crime news) पर लटका मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतका के पति द्वारा 2 पत्नियों सीमुन व दूसरी आंचल को साथ रखा गया था।
CG latest crime news
9 अगस्त को पति ने दोनों पत्नियों के साथ खाना खाया। उसकी पहली पत्नी सीमुन घर में शराब के नशे में खूब झगड़ा कर रही थी, तब पति विजय ने कहा कि घर का पूरा सामान बेचकर शराब पी जा रही हो।
इस पर वह भडक़ (CG latest crime news) गई और कहने लगी कि मेरा सामान है, मैं कुछ करूं, तुम बोलने वाले कौन होते हो? कहकर गाली-गलौज करने लगी। दोनों के बीच लड़ाई के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी।
यह भी पढ़ें

Girl dirty photo viral: इंस्टाग्राम में युवती से की दोस्ती, फिर एडिट कर अश्लील उसका फोटो किया वायरल, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

CG latest crime news: दूसरी पत्नी के साथ गौठान में सो गया था पति

विवाद के बाद पश्चात पति दूसरी पत्नी के साथ गौठान में जाकर सो गया था। इसी बीच रात में ही सीमुन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (CG latest crime news) कर ली थी। मामले में पति व सौतन द्वारा आए दिन मृतका के साथ विवाद किया जाता था।
CG latest crime news
मामले में पुलिस ने मृतका के पति विजय रवि पिता चैतु एवं सौतन आंचल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना उपरांत पति व सौतन फरार हो गए थे।

Hindi News / Surajpur / CG latest crime news: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली थी लाश, फरार पति और सौतन 13 दिन बाद गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो