scriptSurajpur Road Accident: NH पर बड़ा हादसा! टायर फटने से गाड़ी पलटी, तीन की मौत, 2 घायल | Surajpur Road Accident: 3 killed as SUV overturns after tyre burst in surajpur | Patrika News
सुरजपुर

Surajpur Road Accident: NH पर बड़ा हादसा! टायर फटने से गाड़ी पलटी, तीन की मौत, 2 घायल

Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक राजमार्ग पर टायर फटने से स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

सुरजपुरDec 07, 2024 / 08:41 am

Laxmi Vishwakarma

Surajpur Road Accident
Surajpur Road Accident: कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रपुर स्थित एनएच-43 पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एसयूवी का टायर निकल गया। इससे वाहन बेकाबू होकर सडक़ पर पलट गया। हादसे में 2 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें सूरजपुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

Surajpur Road Accident: जानें मामला

बताया जा रहा है कि सभी शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी रीता चौधरी की बेटी के ससुराल में शादी थी। रीता चौधरी सहित सात लोग शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने एसयूवी ( सीजी 15 ईई 3561) से मनेन्द्रगढ़ गए थे।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

वहां से लौटते समय शुक्रवार की तडक़े 3.30 बजे सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रपुर स्थित एनएच-43 पर गाड़ी का एक टायर निकल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई। (Chhattisgarh News) हादसे में आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा ओडिशा, रीता चौधरी (46) दर्रीपारा अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी कोरबा की मौके पर ही मौत हो गई।

पिता-पुत्र घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Surajpur Road Accident: दुर्घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और अनिकेत चौधरी (10) को चोटें आईं हैं। ये दोनों पिता-पुत्र हैं। दोनों को सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं।

Hindi News / Surajpur / Surajpur Road Accident: NH पर बड़ा हादसा! टायर फटने से गाड़ी पलटी, तीन की मौत, 2 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो