गौरतलब है कि 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप का पड़ोस में ही रहने वाले शुभम सोनी व विशाल ताम्रकार ने अपहरण करने के बाद नृशंस हत्या कर दी थी। मासूम की हत्या कर आरोपियों ने मृतक के पिता से फिरौती की भी मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब अधिवक्ता संघ ने भी घटना को लेकर रोष प्रकट किया है। अधिवक्ता संघ ने आरोपियों की पैरवी नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही अधिवक्ताओं ने बुधवार को बालक के परिजन से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि हम रिशु के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सरकारी वकील को हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हम हर संभव सहयोग करेंगे। हत्यारों को फांसी या उम्र कैद की सजा से कम कोई सजा नहीं होनी चाहिए। संघ ने अपने प्रस्ताव की प्रति भी रिशु के पिता अशोक कश्यप को दी। अधिवक्ता संघ के इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की है।
छात्र की हत्या के आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर! नोटिस चस्पा, हत्या के बाद जला दिया था शव
टीआई बोले- आरोपियों को दिलाएंगे कड़ी सजाअधिवक्ता संघ ने प्रतापपुर थाने जाकर के टीआई लक्ष्मण सिंह धुर्वे से मुलाकात कर रिशु के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए कहा।
इस पर प्रतापपुर टीआई लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने कहा के जांच के सारे तथ्य हम केस डायरी में कोर्ट में पेश करेंगे और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ताकि दोबारा कोई इस प्रकार का कृत्य करने से डरे।