scriptRape and murder case: नाबालिग से बलात्कार के बाद कुएं में धकेलकर की थी हत्या, आरोपी को मिली दोहरे आजीवन कारावास की सजा | Rape and murder case: Minor girl raped then murder case | Patrika News
सुरजपुर

Rape and murder case: नाबालिग से बलात्कार के बाद कुएं में धकेलकर की थी हत्या, आरोपी को मिली दोहरे आजीवन कारावास की सजा

Rape and murder case: 2 साल पूर्व आरोपी ने नाबालिग के साथ की थी दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

सुरजपुरJan 02, 2025 / 08:50 pm

rampravesh vishwakarma

Rape and murder case

Surajpur court

सूरजपुर। 2 साल पहले एक युवक ने नाबालिग लडक़ी के साथ पहले बलात्कार किया, फिर कुएं में धकेलकर उसकी हत्या (Rape and murder case) कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई सूरजपुर कोर्ट में हुई। जिला सत्र न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) आनंद प्रकाश वारियाल ने जघन्य अपराध मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 साल पूव आरोपी ने रात का लाभ उठाते हुए नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार (Rape and murder case) किया था।
फिर इस घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों तथा ग्रामीणों को पता न चल पाए, इस डर से आरोपी साक्ष्य छिपाने पीडि़ता को गांव से थोड़ी दूर ले जाकर खेत में बने कुएं में फेंक दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
नाबालिग से बलात्कार व हत्या (Rape and murder case) के प्रकरण में रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना उपरांत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (घ), 302, 201, 34 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें

Car-bike accident: कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, शहर के 2 युवकों की मौत, दोनों थे चचेरे भाई

Rape and murder case: दोहरे आजीवन कारावास की मिली सजा

प्रकरण (Rape and murder case) की सुनवाई उपरांत न्यायाधीश ने आरोपी को दोष सिद्ध पाया और उसे दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। न्यायालय में प्रकरण की पैरवी शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेश कुमार कौशिकद्वारा की गई।

Hindi News / Surajpur / Rape and murder case: नाबालिग से बलात्कार के बाद कुएं में धकेलकर की थी हत्या, आरोपी को मिली दोहरे आजीवन कारावास की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो