सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के चिटकीपारा मोहल्ले में 30 वर्षीय रामलाल उर्फ बाने पिता बसंत राजवाड़े शुक्रवार की दोपहर खेत में रोपा लगाने के लिए पानी पटाने के दौरान मोटर पंप का फुटवॉल्व सुधारने कुएं में उतरा था। वह कुछ समय तक बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे।
उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना जयनगर पुलिस को दी। कुएं में जहरीले गैस के रिसाव की आशंका पर पुलिस ने डीडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। देर शाम को टीम ने युवक के शव को बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें
Cut by train: निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस से टकराकर युवक की मौत, हाथ में रुमाल देख पुलिस ने कही ये बात गैस डिटेक्टर मशीन से हुई पुष्टि
पुलिस ने बताया कि जब टीम ने कुएं में गैस डिटेक्टर मशीन द्वारा जांच की गई तब जहरीली गैस रिसाव की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम एहतियात बरतते हुए शव को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत उपरांत देर शाम बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है और शनिवार को पीएम कराया जाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। यह भी पढ़ें
CG crime: पिता की मौत से शोक में था परिवार, इधर सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने 2 लाख के जेवर किए पार