scriptLatest lifting news: बाइक की डिक्की में रखे थे 60 हजार रुपए, जब पानी पीने बॉटल निकाला तो नजारा देख उड़ गए होश | Latest lifting news: 60000 rupees lifting | Patrika News
सुरजपुर

Latest lifting news: बाइक की डिक्की में रखे थे 60 हजार रुपए, जब पानी पीने बॉटल निकाला तो नजारा देख उड़ गए होश

Latest lifting news: बैंक से रुपए निकालने के बाद कॉलरीकर्मी ने बाइक की डिक्की में एक प्लास्टिक के थैले में रख दिए थे रुपए, बाइक खड़ी कर एक दुकान में गया था कुछ खरीदारी करने, वापस लौटा तो गायब हो गए थे रुपए

सुरजपुरSep 06, 2024 / 02:21 pm

rampravesh vishwakarma

Latest lifting news
बिश्रामपुर। Latest lifting news: नगर के एक दुकान के सामने खड़ी कालरी कर्मी की बाइक की डिक्की से दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने 60 हजार रुपए नगद समेत जरूरी दस्तावेज को पार (Latest lifting news) कर दिया। कॉलरीकर्मी ने ये रुपए बैंक से निकालकर डिक्की में रखे थे। इसके बाद वह बाइक खड़ी कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कुछ खरीदारी करने गया था। इसी बीच वह उठाईगिरी का शिकार हो गया। इसकी रिपोर्ट उसने बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि कुम्दा कॉलोनी में फिल्टर प्लांट के सामने क्वार्टर नंबर 172 निवासी कोल कर्मी रामपुकार सिंह बुधवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिश्रामपुर में पैसा निकालने (Latest lifting news) आया था। यहां से 60 हजार रुपए चेक के माध्यम से निकालकर रुपए को प्लास्टिक के थैला में रखा था।
Latest lifting news
साथ में चेक बुक, पासबुक, कुम्दा ग्रामीण बैंक का पास बुक एवं पत्नी मालती देवी के नाम का पास बुक सभी को एक साथ डिक्की में रखकर बैंक से निकलकर इतवारी बाजार में कबाड़ खरीदने वाले के दुकान में गया।
यहां पुराने कॉपी-किताब बिक्री का मूल्य पूछकर वापस (Latest lifting news) बाइक से मेनरोड में स्थित जेके इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने पहुंचा। यहां बाहर बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर गया था।

यह भी पढ़ें

Blind murder case: ठेकेदार ने युवक की हत्या कर मैनपाट में दफन की थी लाश, ऊपर बनवा दी थी पानी टंकी, 100 से अधिक पुलिसकर्मी रहे तैनात

पानी पीने बॉटल निकाला तो गायब थे रुपए

वह जेके इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से प्रेस लेकर निकला और बाइक की डिक्की से पानी पीने के लिए बोतल निकाला तो देखा कि 60 हजार रुपए नगद समेत पास बुक व चेक बुक (Latest lifting news) नहीं थे।
Latest lifting news
आसपास काफी पतासाजी के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिलने पर कॉलरीकर्मी ने तत्काल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News/ Surajpur / Latest lifting news: बाइक की डिक्की में रखे थे 60 हजार रुपए, जब पानी पीने बॉटल निकाला तो नजारा देख उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो