scriptआईपीएल टी-20 क्रिकेट में महादेव एप पर खिला रहे थे सट्टा, 5 आरोपी गिरफ्तार | IPL T-20 cricket: Betting on Mahadev app in IPL T-20 cricket, 5 arrest | Patrika News
सुरजपुर

आईपीएल टी-20 क्रिकेट में महादेव एप पर खिला रहे थे सट्टा, 5 आरोपी गिरफ्तार

IPL T-20 cricket: आईपीएल क्रिकेट मैच में हर दिन चल रहा करोड़ों रुपए का सट्टा, मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया जेल

सुरजपुरMay 01, 2023 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

IPL T-20 cricket

5 accused arrested

सूरजपुर. IPL T-20 cricket: आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच इन दिनों दुनियाभर में छाया हुआ है। इधर प्रतियोगिता के हर मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा हर दिन लगाया जा रहा है। सरगुजा संभाग में भी सटोरिए सक्रिय हैं। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस द्वारा हर दिन खिलाए जा रहे सट्टे के बीच इक्का-दुक्का कार्रवाई ही की जाती है। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले की प्रतापपुर पुलिस ने सोमवार को आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल-लैपटाप में महादेव एप के जरिए ऑनलाइन जुआ-सट्टा खिला रहे 5 आरोपियों को पकड़ा है। इनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही की गई है।

1 मई को प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराए के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल एवं लैपटाप में महादेव एप के जरिए पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन जुआ-सट्टा पट्टी खेला जा रहा है।
सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही की गई है।
Betting
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनिल यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी केलाबाड़ी थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग, बिलास सिंघारे पिता नंद सिंघारे उम्र 26 वर्ष निवासी केलाबाड़ी थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग,
मोहम्मद उमर अली पिता मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष निवासी जेलपारा थाना सूरजपुुर, मोहम्मद अमन पिता मोइयुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी जेलपारा थाना सूरजपुर, विजय चन्द्राकर पिता श्रवण चन्द्राकर उम्र 41 वर्ष निवासी आमालोरी थाना पाटन जिला दुर्ग शामिल हैं।

एटीएम बदलकर ठगी का आरोपी रांची में बनवा रहा था 50 लाख का घर, दिल्ली में की थी ठेकेदार की हत्या, पैरोल से था फरार


आरोपियों से ये सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से 25 नग एन्ड्रायड मोबाइल, 3 नग लैपटाप, चार्जर, इन्वर्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग बाइक जब्त किए गए। आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, महेन्द्र पटेल, घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक प्रवीण सिंह, मनोज राय, अवधेश कुशवाहा, रौशन सिंह, अनिल एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय व निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / आईपीएल टी-20 क्रिकेट में महादेव एप पर खिला रहे थे सट्टा, 5 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो