1 मई को प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराए के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल एवं लैपटाप में महादेव एप के जरिए पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन जुआ-सट्टा पट्टी खेला जा रहा है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनिल यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी केलाबाड़ी थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग, बिलास सिंघारे पिता नंद सिंघारे उम्र 26 वर्ष निवासी केलाबाड़ी थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग,
आरोपियों से ये सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से 25 नग एन्ड्रायड मोबाइल, 3 नग लैपटाप, चार्जर, इन्वर्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग बाइक जब्त किए गए। आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, महेन्द्र पटेल, घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक प्रवीण सिंह, मनोज राय, अवधेश कुशवाहा, रौशन सिंह, अनिल एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय व निरंजन एक्का सक्रिय रहे।