scriptIndian army: बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजा एक चुटकी मिट्टी, राखी और पत्र | Indian army: girl students sent a pinch of soil, rakhi and letter to soldiers | Patrika News
सुरजपुर

Indian army: बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजा एक चुटकी मिट्टी, राखी और पत्र

Indian army: पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के कहने पर स्कूली छात्राओं ने की पहल, शिक्षकों ने कहा रक्षाबंधन में सूनी न रह जाएं जवानों की कलाइयां, इसलिए हमें कर्तव्यों को नमन करने का मिला है अवसर

सुरजपुरJul 31, 2024 / 07:05 pm

rampravesh vishwakarma

Indian army
रामानुजनगर. Indian army: ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के तहत अग्निवीर भारतीय सैनिकों (India army) को लिफाफे में राखी, तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी तथा एक पत्र भेजने का आह्वान पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया है। इसके तहत सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड के श्री साईं राम पब्लिक स्कूल की 33 छात्राओं द्वारा लिफाफे में अपना नाम-पता लिखकर राखी, एक चुटकी मिट्टी और एक पत्र सैनिकों को भेजा गया।
छात्राओं को जानकारी देते हुए शिक्षकों ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है, लिहाजा देश की सीमाओं पर कभी झुलसती गर्मी तो कभी बर्फ बरसती है। कडक़ड़ाती ठंड के बीच प्रतिकूल परिस्थितियों में 24 घंटे व 365 दिन हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले सैनिक (Indian Army) भी हमारे भाई की तरह हैं।
Indian army
छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण बहुत से सैनिक भाई रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जाते हैं। रक्षाबंधन के दिन उनकी कलाइयां सूनी न रह जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें राखी भेज कर उनके कर्तव्यों को नमन करने का अवसर मिला है।
यह भी पढ़ें
Army Chief Upendra Dwivedi: नए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी को क्यों है छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव, माता-पिता संग रहते थे यहां

ये रहे उपस्थित

राखी, एक चुटकी मिट्टी व पत्र भेजने वाले कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य गौरव मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी ऋषभ कुमार सोनी, जमुना गुप्ता, उमा देवांगन, सावित्री जायसवाल, बसंती सिंह, भूमिका पैकरा, तनु दुबे, वर्षा दुबे व तिलोचनी बाई उपस्थित रहे।

Hindi News/ Surajpur / Indian army: बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजा एक चुटकी मिट्टी, राखी और पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो