Fraud accused arrested: रकम डबल कर देंगे कहकर करोड़ों रुपए ठगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, जुलूस निकालकर पुलिस ले गई कोर्ट
Fraud accused arrested: सूरजपुर जिले का शातिर ठग है अशफाक, बेटे के इस काम में पिता भी देता था साथ, साले का भी है नाम, पुलिस ने अशफाक को 5 दिन की रिमांड पर लिया
सूरजपुर. 35 से 60 दिनों में रकम डबल करने का झांसा देकर सूरजपुर से लेकर अंबिकापुर तक के लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर ठग अशफाक उल्ला व उसके पिता जरीफ उल्ला (Fraud accused arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में जुटी थी। दोनों पिता-पुत्र को पुलिस थाने से पैदल ही न्यायालय तक ले गई। यहां पुलिस ने मुख्य आरोपी अशफाक को 5 दिनों से रिमांड पर लिया और पिता को जेल दाखिल कर दिया। आरोपी से 5 दिनों तक पूछताछ कर पुलिस ठगी के मामलों में और तथ्य जुटाएगी, जिससे और खुलासे होने की उम्मीद है।
सूरजपुर के केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता ने 8 अक्टूबर 2024 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अशफाक उल्ला द्वारा उसे झांसा दिया गया था कि 35 दिन में रकम डबल (Fraud accused arrested) कर लौटा दूंगा। उसके झांसे में आकर विशाल ने 10 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अशफाक को ट्रांसफर कर दिए थे।
इसके एवज में अशफाक ने उसे 10 लाख का चेक दिया था। लेकिन निर्धारित अवधि बीतने के बाद रकम डबल नहीं हुई और न ही उसे मूल रकम लौटाई गई। तब जाकर उसने थाने में अशफाक, उसके पिता जरीफ उल्ला तथा जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं दूसरे मामले में मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ (Fraud accused arrested) को भी अशफाक, जरीफ व अन्य 5 लोगों ने 52 दिन में रकम डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की थी। एक अन्य प्रकरण में मानपुर के ही फरहत नाज से भी 60 दिन में पैसा डबल करने के नाम पर तीनों आरोपियों द्वारा 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।
इन दोनों प्रकरणों में भी अपराध दर्ज किया गया था। जनता की लाखों की धनराशि लेकर धोखाधड़ी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की।
पुलिस टीम द्वारा नई तकनीक की मदद व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी ग्राम सोनपुर निवासी अशफाक उल्ला उम्र २३ वर्ष व उसके पिता जरीफ उल्ला (Fraud accused arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुक्रवार को दोनों आरोपियों को थाने से पैदल ही न्यायालय तक ले जाया गया। यहां पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने अशफाक उल्ला का 5 दिनों रिमांड मंजूर किया। वहीं पिता को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Fraud accused arrested: अंबिकापुर के व्यवसायी से भी ठगी
आरोपी अशफाक उल्ला (Fraud accused arrested) से पुलिस 5 दिनों तक पूछताछ कर मामले में और तथ्य जुटाएगी। वहीं मुख्य आरोपी अशफाक व अन्य के खिलाफ थाना अम्बिकापुर में भी अपराध पंजीबद्ध है।
अशफाक ने हार्डवेयर व्यवसायी अंकुर गर्ग से रुपए डबल करने के नाम पर 30 लाख लिए थे। इसके मद्देनजर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी अम्बिकापुर पुलिस को दी जा रही है।
Hindi News / Surajpur / Fraud accused arrested: रकम डबल कर देंगे कहकर करोड़ों रुपए ठगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, जुलूस निकालकर पुलिस ले गई कोर्ट