scriptCG News: किसानों ने खेत में कराया बोरेवल, खुदाई के बाद पानी की जगह निकल रही आग | Farmers got borewells dug in their fields, after digging fire | Patrika News
सुरजपुर

CG News: किसानों ने खेत में कराया बोरेवल, खुदाई के बाद पानी की जगह निकल रही आग

CG News: आग निकलने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं भू-गर्भ विशेषज्ञ के अनुसार बोरवेल में मिथेन नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना है।

सुरजपुरDec 31, 2024 / 08:52 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में कराए गए बोर से आग निकल रही है। आग की लपटें देख ग्रामीण अचंभित हैं। आग निकलने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं भू-गर्भ विशेषज्ञ के अनुसार बोरवेल में मिथेन नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Fraud News: किसानों से 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, महिला एजेंट ने ऐसे लगाया चूना, IG से की शिकायत

एसईसीएल के भटगांव क्षेत्र के मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी गांव में एक किसान के खेत में बोरवेल का काम शनिवार को शुरू किया गया था। रविवार को बोर का काम पूरा हो गया था। बोरवेल मशीन काम पूरा करने के बाद वापस चली गई थी।

पहले आई गैस की गंध

ग्रामीणों से बातचीत करने पर उनके द्वारा बताया गया कि काम पूरा होने के कुछ देर बाद ही गैस की महक आने लगी थी। कुछ व्यक्तियों द्वारा माचिस जलाने पर आग की लपटें निकलने लगीं, इससे ग्रामीण सहम गए। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बोरवेल के पाइप पर एक गीली बोरी भी डाली, लेकिन आग की लपटों ने बोरी को भी जला दिया।

भटगांव क्षेत्र में कोयले का अकूत भंडार

सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र में कोयले का अकूत भंडार है। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र इलाके में मिथेन नेचुरल गैस की भी खोज हो चुकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग नेचुरल गैस के कारण बोरवेल से निकल रही है। मामले की सूचना प्रशासनिक अमले को भी दी गई है। सोमवार शाम तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग कौतूहलवश पहुंचे थे।
cg news
cg news

Hindi News / Surajpur / CG News: किसानों ने खेत में कराया बोरेवल, खुदाई के बाद पानी की जगह निकल रही आग

ट्रेंडिंग वीडियो