scriptमंदिर में चोरी-छिपे घरवाले बेटी की कर रहे थे शादी, एक फोन कॉल से लौट गई बारात, पंडित जी भी आए लपेटे में | Child marriage: 17 year old girl marriage stoped from 1 phone call | Patrika News
सुरजपुर

मंदिर में चोरी-छिपे घरवाले बेटी की कर रहे थे शादी, एक फोन कॉल से लौट गई बारात, पंडित जी भी आए लपेटे में

Child Marriage: मंदिर में शादी (Marriage) करने दूसरे जिले से बेटी को लेकर आए थे परिजन, वर पक्ष के लोग भी थे मौजूद, शादी के वेदी पर बैठ चुकी थी लड़की लेकिन एक फोन कॉल (Phone call) ने वर-वधू पक्ष के मंसूबे पर फेर दिया पानी

सुरजपुरJan 22, 2022 / 05:07 pm

rampravesh vishwakarma

child_marriage.jpeg
सूरजपुर. Child marriage: बाल विवाह रोकने की टीम के सक्रियता के कारण लोग चोरी छिपे सुरक्षित ठिकाने में जाकर विवाह करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्तमान मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेस सिंह सिसोदिया को ग्रामीणों के द्वारा फोन कर बताया गया कि कोरिया से एक लड़की को लाकर शिव मंदिर सारासोर भैयाथान में विवाह (Child Marriage) होने वाला है जिला कार्यक्रम अधिकारी ने तत्काल जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को निर्देशित किया कि टीम का गठन कर सारासोर में होने वाले बाल विवाह की जांच करें। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने तत्काल संयुक्त टीम बनाकर सारासोर भैयाथान रवाना हुए, जहां पता चला कि मंदिर (Temple) में लड़का एवं लड़की पक्ष वाले आ गए हैं और विवाह के लिए बैठने वाले पंडित विवाह की तैयारी कर चुके थे, और लड़की विवाह के लिए विवाह वेदी पर बैठ चुकी थी।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बालिका से उसके जन्म तिथि के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि बालिका की जन्म तिथि के अनुसार उम्र 17 वर्ष है कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर शादी को रोक दी गई और कोरिया से एक टीम लड़की के गांव भेजी गई। यहां अंकसूची की जांच में भी लड़की की उम्र मात्र 17 वर्ष थी।
इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश दी गई, साथ ही पंडित को भी बताया गया कि इस प्रकार का विवाह कराना गैर कानूनी है। पंचनामा तैयार कर लड़की, लड़का एवं उनके परिजनों का कथन भी तैयार किया गया और बालिका को बाल कल्याण समिति सूरजपुर में प्रस्तुत किया गया। बालिका का होमवर्क वेकेशन कोरिया से कराया गया बालिका को सुरक्षित सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा बालिका को कोरिया बाल कल्याण समिति में भेजा गया। बाल विवाह रुकवाने वाले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल चाइल्ड लाइन से सेंटर कोऑर्डिनेटर जनार्दन यादव, टीम मेंबर राधा यादव, अनवरी खातून एवं दिनेश यादव, चेंद्रा चौकी प्रभारी आराधना बनोदे, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश तिवारी उपस्थित थे।

पुलिस के पहुंचने से पहले शादी का मंडप उखाड़कर भाग निकले घरवाले, दुल्हन भी घर से थी नदारद


अब 21 की उम्र में होगी लड़कियों की शादी
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने सभी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह (Child marriage) केवल कुरीति ही नहीं बल्कि एक अपराध भी है।
बाल विवाह (Child marriage) करने पर सभी के लिए दंड के प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में अब 18 नहीं बल्कि 21 वर्ष की लड़कियों की ही शादी हो पाएगी क्योंकि बहुत जल्द लड़कियों के लिए भी 21 वर्ष का उम्र के संबंध में कानून बनने वाला है।

Hindi News / Surajpur / मंदिर में चोरी-छिपे घरवाले बेटी की कर रहे थे शादी, एक फोन कॉल से लौट गई बारात, पंडित जी भी आए लपेटे में

ट्रेंडिंग वीडियो