Child delivery at bus stand: बस स्टैंड में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बस से उतरते ही हुई तेज प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने बनाया चादर का घेरा
Child delivery in bus stand: गर्भवती महिला बस से जा रही थी अपने मायके, इसी दौरान रास्ते में हो गई यह घटना, सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने भेजा एंबुलेंस, प्रसूता को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रतापपुर. Child delivery at bus stand: बस से सफर कर रही एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा उठने के बाद बस स्टैंड में ही डिलीवरी हो गई। इस दौरान निजी अस्पताल के डॉक्टर ने वहां मौजूद महिलाओं व नर्सों से चादर का घेरा बनवाकर प्रसव कराया। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे एंबुलेंस से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां जच्चा-बच्चा का इलाज जारी है। दोनों स्वस्थ हैं।
सूरजपुर जिले के ओडग़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मयुरधक्की निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला सोनमतिया बुधवार को अपने मायके सोनगरा जाने बस से निकली थी। वह प्रतापपुर बस स्टैंड में शाम 4.30 बजे बस चेंज करने उतरी, कुछ देर बाद उसे प्रसव पीड़ा उठी और वह दर्द से कराहने लगी।
उसे इस हालत में देख लोगों की भीड़ लग गई। तभी बस स्टैंड में ही निजी अस्पताल के संचालक अरविंद जायसवाल व उनकी पत्नी अंजना जायसवाल मौके पर पहुंचे और चारों तरफ चादर से घेरा बनवाया।
इस दौरान महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस मौके पर पहुंचा और महिला को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज जारी है।
इस संबंध में बीएमओ विजय सिंह ने कहा कि हमें जैसे ही जानकारी मिली, एंबुलेंस को भेजकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में जच्चा-बच्चा का इलाज जारी है।
Hindi News / Surajpur / Child delivery at bus stand: बस स्टैंड में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बस से उतरते ही हुई तेज प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने बनाया चादर का घेरा