scriptCG Land dispute: लाठी-डंडे चलने के बाद प्रशासन ने शुरु कराई 100 एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई, पटवारी पर भी हुआ था हमला | CG Land dispute: administration started harvesting paddy crop | Patrika News
सुरजपुर

CG Land dispute: लाठी-डंडे चलने के बाद प्रशासन ने शुरु कराई 100 एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई, पटवारी पर भी हुआ था हमला

CG Land dispute: विवादित भूमि पर लगी धान की फसल को ग्रामीणों के समूह द्वारा काटे जाने के दौरान दो पक्षों में जमकर चले थे लाठी डंडे, 2 को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, पटवारी ने भी दर्ज कराई एफआईआर

सुरजपुरOct 23, 2024 / 07:49 pm

rampravesh vishwakarma

CG Land dispute

Administsration cutting paddy crops

भैयाथान। CG Land dispute: ग्राम पंचायत जूर में करीब 100 एकड़ विवादित गौचर भूमि पर लगी धान की फसल को कुछ ग्रामीणों मंगलवार को काट रहे थे। यह देख अतिक्रमणकारी और ग्रामीणों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। इसमें 2 लोग घायल हुए थे। मारपीट (CG Land dispute) के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसमें पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। बुधवार को प्रशासन ने राजस्व व पुलिस विभाग की मौजूदगी में धान की फसल को जब्त कर कटाई शुरू करा दी है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम जूर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गौचर भूमि को राजस्व अभिलेखों में अपने नाम से दर्ज करा लिया है। उक्त जमीन पर करीब 20 वर्ष से वे खेती कर रहे हैं। इधर ग्रामीण उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने ग्रामीण प्रशासन से गुहार (CG Land dispute) लगा रहे हैं।
CG Land dispute
Villagers cutting paddy crops
बीते दिनों भी उन्होंने धान फसल की जब्ती (CG Land dispute) के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई थी, अन्यथा सामूहिक रूप से धान की फसल काटने की चेतावनी दी थी। प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं होने पर उन्होंने मंगलवार को सामूहिक कटाई शुरू कर दी। फिर बोरे में धान भरकर अपने अपने घर ले जाने लगे।
इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें 2 ग्रामीण घायल हो गए थे। इससे पूरे गांव में तनाव का माहौल बना रहा। ऐसे में पुलिस के जवान गांव में डटे रहे।

यह भी पढ़ें

Liquor ban: अब शादी-मृत्यु भोज में शराब की जगह परोसी जाएगी पूरी-सब्जी व चावल, इस समाज ने लगाया बैन

CG Land dispute: प्रशासन ने शुरु की धान की कटाई

बुधवार को एसडीएम सागर सिंह राजस्व अमले के साथ सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों व प्रतिनिधिमंडल को समझाइश दी तथा विवादित धान की फसल को जब्त कर लिया। इसके बाद मशीन लगाकर कटाई शुरू की। मंदिर परिसर में धान को एकत्रित किया जा रहा है।
CG Land dispute
Paddy crops cutting
बताया जा रहा है कि धान कटाई (CG Land dispute) में लगे मशीन, ट्रैक्टर व मजदूरों की राशि इसी धान को नीलामी कराकर व्यय राशि दी जाएगी। शेष राशि को शासन के खाते में जमा करा दिया जाएगा। मामले का फैसला आने के बाद राशि संबंधित को दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Protest for road: जर्जर सडक़ से उड़ रही धूल, कांग्रेस ने किया चक्काजाम, बोले-रिपेयरिंग नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार, आज जाएंगे जेल

सामूहिक फसल काटने के दौरान कब्जाधारी व ग्रामीणों के बीच मारपीट (CG Land dispute) मामले में बसदेई पुलिस ने कन्हैयालाल साहू, भैयालाल साहू, पन्नालाल साहू, संतरा बाई व सुमित्रा साहू को धारा 296 बी, 351-3, 191-2, 191-3 व 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा।

पटवारी ने दर्ज कराई एफआईआर

इधर पटवारी ओम प्रकाश नेताम ने अपने साथ हुई मारपीट (CG Land dispute) और कार का शीशा तोडऩे के मामले में बसदेई चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
CG Land dispute
Administration on the spot

धान जब्त कर शुरु करा दी गई है कटाई

भैयाथान एसडीएम सागर सिंह का कहना है कि शासकीय जमीन (CG Land dispute) पर सामूहिक फसल काटने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में धारा 145 के तहत कार्रवाई करते हुए फसल की कटाई-मिसाई कर नीलामी की जाएगी।
प्राप्त राशि से धान कटाई, ढुलाई में हुए व्यय राशि का भुगतान किया जाएगा। शेष राशि शासन के खाते में जमा की जाएगी। फैसला आने के बाद यह राशि संबंधित को दे दी जाएगी।

Hindi News / Surajpur / CG Land dispute: लाठी-डंडे चलने के बाद प्रशासन ने शुरु कराई 100 एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई, पटवारी पर भी हुआ था हमला

ट्रेंडिंग वीडियो