सुरजपुर

अंडरग्राउंड कोल माइंस में ब्लास्टिंग से मकानों में पड़ रहीं दरारें, कई घर हो चुके जमींदोज

Blasting: एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन (Administration) की उदासीनता के कारण प्रभावित गांव के लोगों में देखी जा रही नाराजगी, समस्या काफी गंभीर लेकिन कोई नहीं दे रहा ध्यान, दीवारों में पड़ीं दरार (Crakes in wall) के कारण कभी भी घर गिरने का बना हुआ है खतरा, जान पर भी आफत, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सुरजपुरApr 10, 2022 / 10:46 pm

rampravesh vishwakarma

Crakes in house

जयनगर. Blasting: सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र अंतर्गत अंडरग्राउंड कोल माइंस के ऊपर कई गांव बसे हैं। कोयला निकालने के दौरान की जा रही ब्लास्टिंग ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल एसईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से नवापारा माइंस के आसपास गांवों के घरों में ब्लास्टिंग (Blasting in coal mines) की वजह से दरारें पड़ गर्इं हैं। कई मकान तो क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज भी हो चुके हैं। बावजूद इसके ग्रामीणों की उक्त गंभीर समस्या की ओर आज तक किसी ने भी ध्यान देना उचित नहीं समझा है। अनदेखी से प्रभावित गांव के लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

गौरतलब है कि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के लटोरी नवापारा माइंस के अंडरग्राउंड में कोयला उत्पादन के लिए होने वाली ब्लास्टिंग की वजह से खदान क्षेत्र के आसपास की कई गांवों के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गर्इं हैं। खदान के ब्लास्टिंग की वजह से दरारें पडऩे के बाद गत दिनों ग्राम पंचायत अनुजनगर वरपारा निवासी टेमसाय पिता हरिलाल राजवाड़े के मकान का दलानी धराशायी हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि नवापारा अंडरग्राउंड माइन्स में ब्लास्टिंग की वजह से गांव के ही हुलसिया पति स्व. हेमसाय, कुनेश्वर राजवाड़े के मकानों में भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गर्इं हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गजाधरपुर निवासी केवन साय पिता रामचरितर व अन्य कई लोगों के मकानों में दरारें पड़ गईं हैं जिससे दरार पड़ी मकानें कभी धराशायी हो सकतीं हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खदान में होने वाली ब्लास्टिंग की वजह कई घरों के खपरे व एडवेस्टर सीट भी घिसक जाते हैं। इससे उनका भी नुकसान लोगों को उठाना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को वर्षों से हो रही दिक्कतों की ओर आज तक न तो प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही एसईसीएल प्रबंधन ने।

अंडरग्राउंड कोल माइंस में ब्लास्टिंग से हेल्पर की हुई थी मौत, माइंस मैनेजर समेत 7 अफसरों पर एफआईआर


ब्लास्टिंग से मकान हो गया था धराशायी
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत गजाधरपुर में गत दिनों अंजनु पिता सोमार साय अगरिया का मकान भी ब्लास्टिंग व बारिश की वजह से धराशायी हो गया था। इसके बावजूद आज तक पीडि़त को किसी तरह का आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आमजन की उक्त गंभीर समस्या की ओर जल्द ही ध्यान देते हुए राहत दिलाने कोई पहल नहीं की गई तो मजबूरन उग्र आंदोलन करने विवश होना पड़ेगा।
सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष छत्तर लाल सांवरे ने ग्रामीणों की शिकायत पर आज प्रभावित गांवों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है। जिलाध्यक्ष द्वारा अब ग्रामीणों की समस्याओं से प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को अवगत कराकर उसका निराकरण करने मध्यस्थता कराने की बात कही गई है।

Hindi News / Surajpur / अंडरग्राउंड कोल माइंस में ब्लास्टिंग से मकानों में पड़ रहीं दरारें, कई घर हो चुके जमींदोज

लेटेस्ट सुरजपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.