सूरजपुर के नया बस स्टैंड मोहल्ले में रहने वाले शिवधन साहू 12 वर्षीय पुत्र सुमित तथा आनंद साहू का पुत्र आयूष साहू 12 वर्ष मंगलवार की दोपहर अपने 5 अन्य साथियों के साथ रेण नदी के छठघाट, नौकाघाट के पास नहाने (Drowned) गए थे। सभी बच्चे नहाने के लिए पानी में एक साथ उतरे।
शाम तक नहीं मिल पाया था शव
रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चों के शव निकाले जाने काफी मशक्कत की गई लेकिन शाम तक दोनों का शव नहीं मिल पाया था। इधर एक साथ दो बच्चों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गौरतलब है कि नदी के इसी स्थान पर 3 महीने पूर्व भी 3 बच्चों की डूबकर (Drowned) मौत हो गई थी।