ये भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, इस बड़े नेता को पार्टी में कराया शामिल, पूर्व सांसद की बहन ने भी सपा की ज्वाइन मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने 23 सितम्बर 2019 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्र भेजकर अवगत कराया था कि सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 प्रमुख सड़को का निर्माण अनजुड़ी बसावट योजना के तहत किया जा रहा है। जिसमें पूरेचुरावन संपर्क मार्ग, पूरे बदली ( पिकौरा) संपर्क मार्ग, कसाई का टोला (हसनपुर ) संपर्क मार्ग, पूरे लक्षमी नरायन (कचनावा) संपर्क मार्ग, खाऊपुर संपर्क मार्ग, लुम्बिनी दुद्धी मार्ग से धुनिया बस्ती संपर्क मार्ग, दोस्तपुर कामतागंज नेमपुर संपर्क मार्ग, सूरापुर दोस्तपुर मार्ग किमी-3 से केवटाही संपर्क मार्ग, भवानीपुर इब्राहिमपुर मार्ग किमी-2 से पठखाना संपर्क मार्ग बनाया जाना है।
ये भी पढ़ें- रमाकांत यादव की दिखी ताकत, काफिला देख अखिलेश के भी उड़े होश, दिया ऐसा बयान कि पूर्व सांसद को कहना पड़ा सड़कों के निर्माण से आवागमन में होगी सुविधा- इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र में गोपालपुर नेवालगढ़ संपर्क मार्ग, अन्दारायपुर संपर्क किमी. -1 से पंडित पुरवा संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, सरायरानी पाकड़पुर संपर्क मार्ग, मिश्रधन (पाकड़पुर) संपर्क मार्ग, कोटवा (रवनिया ) संपर्क मार्ग ,जोरिया (रवनिया) संपर्क मार्ग , सवानिया (सरैया) होते हुए प्रा०पा० संपर्क मार्ग, मैरीरंजीत (पी. एम. जी. एस. वाई) मार्ग से नथईपुर संपर्क मार्ग, तकिया (ढेसरूआ) संपर्क मार्ग एवं अलमापुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन सड़को के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।