बता दें कि श्रेयशी के पिता पड़ोस के अंबेडकरनगर जिले में बनगांव भीटी के निवासी हैं। वे अभय नारायण सिंह जूनियर हाईस्कूल चंदापुर भीटी अंबेडकर नगर में शिक्षक हैं। माता सोनी सिंह गृहिणी है। श्रेयशी दो भाई बहन में बड़ी है, उसने बताया कि बिना कोचिंग व ट्यूशन के उसने यह अंक हासिल किए हैं। उसने स्कूल के शिक्षकों और परिवार को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया है।
उधर,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर के हाई स्कूल के छात्र आदर्श यादव ने 97.16% अंक प्राप्त करके प्रदेश में छठवां स्थान बनाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने उसे सम्मानित भी किया है। इसके अलावा रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर की अंकिता जायसवाल ने हाईस्कूल में प्रदेश में 6टां स्थान पाया है। उसे 97.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। शहर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की अंशिका सोनी ने प्रदेश में 7वां स्थान पाया उसे 97 प्रतिशत अंक मिले हैं।
साहब! मेरी पत्नी को पड़ोसी से बचा लो…. थाने पहुंच पति ने पुलिस से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
आठवें-नवें व दसवें स्थान पर भी रहे जिले के स्टूडेंट्स
बरवारीपुर के रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज की मुस्कान व अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के अंश अग्रहरि प्रदेश में 8वें स्थान पर रहे दोनों को 96.83 प्रतिशत अंक मिले। कलान के श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की वैशाली गुप्ता का प्रदेश में 9वां और अखंडनगर के बेहराभारी के उत्कर्ष मेमोरियल के युगांत सिंह का प्रदेश में 10वां स्थान रहा।