scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ | PM Narendra Modi's Important Project Amrit Sarovar Yojana Inaugration | Patrika News
सुल्तानपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ जिले में किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ की अगुवाई में जिले के करीब सभी ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबो के खुदाई का कार्य शुरू हो गया है।

सुल्तानपुरJun 03, 2022 / 06:58 pm

Karishma Lalwani

amrit_sarovar_yojana.jpg

Amrit Sarovar Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ जिले में किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ की अगुवाई में जिले के करीब सभी ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबो के खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। इन तालाबों की खुदाई में हजारों की संख्या में श्रमिक काम कर रहे है।जिला प्रशासन की माने तो तय समय पर इस योजना के काम को पूरा कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर के काम को युद्ध स्तर से किया जा रहा है। बता दें कि इस अमृत सरोवर को बनाने का मुख्य उद्देश्य वातावरण के साथ-साथ जल स्तर को बढ़ावा देने से है। इस तालाब के पानी के साथ साथ नहरों के पानी को जमा किया जाएगा। जिससे मिट्टी की नमी और धरती के नीचे जल स्तर को बढ़ावा दिया जा सके।इस बाबत जब मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से बात की गई तो उन्होंने बताया तीन फेज में हमारे काम की योजना है। जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर 72 तालाब और क्षेत्र पंचायत स्तर 62 तालाबों को चिन्हित किया गया है जिसमे काम चालू है। वहीं तीसरे फेज की बात करे तो जिले में कुल मिलाकर 979 ग्राम पंचायत है जिसमें से 962 ग्राम पंचायतों में काम शुरू हो गया। इन तालाबों की काया कल्प को बदलने के लिए लगभग 40 हजार मनरेगा मजदूर को लगाया है। इन्हीं श्रमिकों द्वारा इन तालाबो के काम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसकी अमृत सरोवर योजना का कई जन प्रतिनिधियों ने भी फीता काट कर अलग अलग क्षेत्रो में इसका शुभारंभ किया था। जिला प्रसाशन की माने तो जल्द जल्द इस महत्वपूर्ण योजना के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

Hindi News / Sultanpur / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो