मेट्रिमोनियल ऐप से महिला इंजीनियर ढूंढ़ रही थी जीवन साथी, ठग लिया 9.50 लाख रुपए
श्याम नाथ सिंह के दोस्त रोहन कन्हाई हैं। जो उस समय गाजियाबाद में एक सिपाही थे। यूपी पुलिस की क्रिकेट टीम के कोच थे। कार्तिकेय को खेलते हुए देखकर उन्होंने श्याम सिंह से बोला कि तुम्हारा बेटा अच्छा खेलता है। कहो तो मैं इसे ले जाऊं। श्याम सिंह ने हां कर दी। लेकर दिल्ली आ गए। जहां एक प्राइवेट एकेडमी में बेटे को ट्रेनिंग के लिए उन्होंने भर्ती कराया।
पहली गेंद पर हुआ सेलेक्शन
कुछ दिन वहां पर ट्रेनिंग करने के बाद रोहन ने कार्तिकेय को वहां से निकलवाया और एलबी शास्त्री एकेडमी लेकर पहुंचे। इस जगह एसएन भारद्वाज कोच थे। जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा आदि कई खिलाड़ियों को तैयार किया है। उन्होंने कार्तिकेय का ट्रायल लिया। पहली गेंद पर ही उनका सेलेक्शन भारद्वाज ने कर लिया।
कार्तिकेय के सामने अब दिक्कत थी। रहने, खाने, किट और दूसरी जरूरी चीजों की। कोच भारद्वाज ने शिक्षक के साथ पिता का फर्ज निभाया और समस्त जिम्मेदारी स्वयं ले ली। एकेडमी के भीतर ही टीनशेड के बने एक गैरेज में कार्तिकेय को रहने को मिल गया। वहीं पर सीखते और रहते।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी
सुलतानपुर के हलियापुर के हैं निवासी
बता दें कि कि कार्तिकेय मूल रूप से सुलतानपुर के हलियापुर कुंवासी के निवासी हैं। वे उतराखंड से प्राइवेट कॉलेज से ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं। वहीं उनका छोटा भाई भी क्रिकेट खेल रहा है। वह अंजर 14 और अंडर 16 खेल चुका है।