scriptUP Weather Updates : जून की बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड, बादलों ने पानी और पारा गिराया, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान | Monsoon 2021 record heavy rain in sultanpur know weather forecast | Patrika News
सुल्तानपुर

UP Weather Updates : जून की बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड, बादलों ने पानी और पारा गिराया, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Monsoon 2021 record heavy rain in sultanpur- सुलतानपुर और आसपास के जिलों में मानसूनी सक्रियता के कारण बारिश और बूंदाबांदी का मौसम पिछले 8 दिनों से बना हुआ है…

सुल्तानपुरJun 21, 2021 / 12:51 pm

Hariom Dwivedi

Monsoon 2021 record heavy rain in sultanpur
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Monsoon 2021 record heavy rain in sultanpur- मानसूनी सक्रियता के कारण सुलतानपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी का माहौल बना हुआ है। सुलतानपुर में लगातार 8 दिनों से हो रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रविवार को सुबह-सुबह ही झमाझम बारिश हुई। सोमवार को भी आसमान में बादल छाये हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Weather Forecast) है कि अगले 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना है। सुलतानपुर में जून महीने में बारिश होने का औसत मानक का रिकॉर्ड टूट गया है। इसके पहले वर्ष 1955 में जून के महीने में लगातार 8 दिनों तक बारिश हुई थी।
सुलतानपुर और आसपास के जिलों में मानसूनी सक्रियता के कारण बारिश और बूंदाबांदी का मौसम पिछले 8 दिनों से बना हुआ है। जनपद में 13 जून से बारिश हो रही है। आमतौर पर सुलतानपुर और आसपास के कई जिलों में 20 जून तक मानसून आता है, लेकिन इस बार समय से पहले 13 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को सुलतानपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

मानसून पैटर्न में बदलाव थार रेगिस्तान को बना सकता है हरा-भरा


जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अभी भी कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। इससे अगले दो-तीन दिन तक बारिश होने के आसार है।
कीचड़ और गंदगी से पटी सड़कें
लगातार शहर की सड़कें कीचड़ और गंदगी से पट गई हैं। गड्ढों में बरसाती पानी भर गया है। कुछ इलाकों की सड़कों पर दलदल जैसी स्थिति हो गई है। बारिश के चलते कूड़ा उठान भी प्रभावित हुआ है। गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना है। नगरपालिका द्वारा कराई जा रही सफाई व्यवस्था नाकाफी हो रही है।

Hindi News / Sultanpur / UP Weather Updates : जून की बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड, बादलों ने पानी और पारा गिराया, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो