मेनका गांधी ने कहा-गलतियों की सुधार की गुंजाइश है
सांसद मेनका गांधी ने ये भी कहा, “अगर मुझमें कोई कमी है तो यही वक्त है बताने के लिए। अगर हम गलतियां कर रहे हैं तो ये वक्त सुधार की गुंजाइश का है। मेरी इतनी उम्र नहीं है कि दिन में 70-70 मीटिंग करूं। जैसे वरुण भइया करते थे, इसलिये अब मैं केवल न्याय पंचायतों की मीटिंग करूंगी।”
यह भी पढ़ें-12वीं पास लोगों के लिए पंचायती राज विभाग ने निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
चार साल में 1100 गांवों का किया दौरा
मेनका गांधी ने बताया कि पिछले 4 सालों में उन्होंने 11 सौ गांवों का दौरा किया है। उनका कहना है कि वह बिना जात-पात पूछे काम करती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में हुए कई बड़े काम हुए। साथ ही, कहा कि जो काम बच गया है, उनके लिए वे बेहद गंभीर हैं।