राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्र का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। राशन कार्ड बनवाने वाले कि आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की उम्र 18 साल से कम होती है, उन बच्चों के नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है। अमूमन एक परिवार में एक ही राशन कार्ड बनाया जाता है।
इस दिवाली इन 31,277 बेरोजगारों के घर जलेंगे खुशियों के दीये
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
जिला सप्लाई अफसर अभय सिंह के अनुसार राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। आवेदक को अप्लाई करते समय सभी जानकारियां भरकर अपने क्षेत्र के राशन डीलर को या खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में सौंप दें। आवेदन के लिए तहसील में इस कार्य से संबंधित अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदनकर्ता चाहे तो राशन कार्ड के लिए जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से अप्लाई कर सकता है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस काम आ सकता है। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, टेलिफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्युमेंट भी लगेंगे।
राशन कार्ड के आवेदन की जांच आम तौर पर आवेदन करने के 30 दिन के अंदर पूरी हो जाती है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होती है। सभी डिटेल वेरिफाई होने के बाद राशन कार्ड बन जाता है। अगर कोई डिटेल गलत पाई जाती है तो आवेदनकर्ता पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
रोजाना जमा करें 7 रुपये, प्रतिमाह 5000 रुपए मिलेगी पेंशन
जरूरी बातें
– भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
– किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए
– आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम न हो तो कट जाएगा राशन कार्ड
– अगर आपका नामनाम किसी दूसरे राशन कार्ड में पहले से जुड़ा है
– राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना
– गलत डिटेल देकर राशन कार्ड बनवाने पर राशन कार्ड के फायदे
– आईडी प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है
– राशन कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर टेलीफोन कनेक्शन व सिम कार्ड भी ले सकते हैं
– आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आईडी के तौर पर मान्य है राशन कार्ड
– पैन कार्ड बनवाने में एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड कर कर सकते हैं इस्तेमाल
– एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए राशन कार्ड मान्य
– पासपोर्ट बनवाने में राशन कार्ड की जरूरत
– राशन कार्ड दिखाकर आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं