सुलतानपुर में हुई झमाझम बारिश, देखें वीडियो
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अगले 24 घण्टे तक बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश होगी। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश से गन्ना, उर्द व पशुओं के हरे चारे की फसल को फायदा हुआ है, लेकिन फूलों की खेती और फूल वाली सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। भंडरा गांव के किसान आनंद प्रकाश मिश्र व अलीगंज क्षेत्र के रजत द्विवेदी ने बताया कि घर में शादी होने की वजह से गेहूं का भूसा अभी खलिहान में ही रखा हुआ है। बारिश से भूसा भीग गया है। गन्ना किसान पवन पाठक, उदय प्रकाश मिश्र, इंद्र सेन दुबे, रामप्रकाश तिवारी का कहना है कि यह बारिश बहुत लाभप्रद है। सूख रही चरी में रौनक लौट आई है। टेंट व्यवसायी विजय मिश्र, शिवानंद दुबे, आलोक कुमार का कहना है कि दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जिन लोगों के यहां शादियां हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।