नोएडा में मिसिंग डॉग के पोस्टर पर बवाल, महिला ने पहले युवक की पकड़ी कॉलर, फिर की हाथापाई
बीजेपी के नेता पर लगा आरोपबताया जा रहा है कि शनिवार शाम को डॉ. घनश्याम तिवारी किसी काम के चलते घर से बाहर गए थे। देर शाम उनकी पत्नी घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी समय एक ऑटो वाला घर पहुंचा और घनश्याम को घायल अवस्था में घर के सामने छोड़ कर भाग गया।
अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली समेत कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई होगी।