पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि 5 साल से कम आयु वर्ग वाले बच्चों का बनने वाला विशिष्ट रूप-रंगवाला आधार कार्ड (Aadhar Card) बच्चे के पांच साल पूरा होने तक ही मान्य होगा। आधार कार्ड अमान्य होने की स्थिति में आधार कार्ड बनने वाले केंद्र पर जाकर उसी आधार कार्ड की संख्या से बच्चों का बायोमेट्रिक डिटेल रजिस्टर्ड कराना होता है।
बच्चों का भी जरूरी है आधार कार्ड, 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का ऐसे बनवाएं Aadhar Card
ऐसे बनवाएं बाल आधार कार्ड
हेड पोस्टमास्टर ने बताया कि 5 साल से कम आयु वाले बच्चे का बाल आधार कार्ड (Baal Aadhar Card) बनवाने के लिए सेंटर पर जाकर फॉर्म पर उसके माता पिता में से किसी एक का जन्म प्रमाण पत्र लगवाना पड़ेगा और वहीं सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने वाले बच्चे की फ़ोटो खींची जाएगी और वही फोटो उसके बाल आधार कार्ड में लगाई जाएगी। इतना ही नहीं है, बाल आधार कार्ड को बच्चे के माता- पिता में किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। जहां कहीं भी बच्चे के पहचान की जरूरत होगी, वहां उसके माता पिता साथ जाएंगे। हालांकि, जैसे ही बच्चे की उम्र पांच वर्ष के पार होती है, उसे सामान्य आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसमें सभी बायोमैट्रिक डिटेल्स होंगी। नीले रंग के इस आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की बायोमैट्रिक डिटेल्स नहीं देनी होगी।
पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) में बच्चे की बायोमेट्रिक डिटेल नहीं ली जाती है। इसके लिए केवल माता-पिता में से किसी एक मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन का कंफर्मेशन मैसेज जो नंबर आधार कार्ड बनवाने के दौरान दिया गया होगा, उस पर आएगा। कंफर्मेशन मैसेज मिलने के दो माह के भीतर रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार कार्ड पहुंच जाएगा।