उत्तर प्रदेश में सिनेमा के विस्तार के रास्ते में आने वाली अड़चनों को एक-एक कर सामने लाते हुए मुंतशिर ने कहा कि यूपी में सिनेमा व्यवसाय को पनपने के लिए और बेहतर कानून-व्यवस्था चाहिए। कलाकारों (अभिनेताओं व अभिनेत्रियों) को विशेष प्रोटेक्शन दिए बिना यहां फिल्में बनाना संभव नहीं है। कानून-व्यवस्था यूपी में कैसी है? के सवाल पर वह बचाव की मुद्रा में नजर आये। बोले कि अभिनेताओं ,अभिनेत्रियों में जब सुरक्षा का भाव जगेगा और फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोग खुद को महफूज महसूस करेंगे तभी फ़िल्म निर्माण और सिनेमा व्यवसाय पनपेगा।
सुलतानपुर को ‘जननी जन्मभूमि’ बताकर गुणगान करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि वे इसी माटी से हैं और इस माटी के बल पर ही ब्लॉक बस्टर फ़िल्म बाहुबली में पटकथा लेखक तक का मुकाम हासिल किया है।