गांजे (Ganja) की तस्करी के लिए तस्कर रोज नए-नए तरकीब अपना रहे हैं। सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने जब आज एक ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गए
सुकमा•Jun 21, 2019 / 07:21 pm•
Karunakant Chaubey
ट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक
सुकमा. सुकमा में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। आज सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने एक ट्रक में भारी मात्रा में छुपाकर ले जाए जा रहे गांजे (Ganja) को जब्त कर लिया है। ट्रक समेत आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी सुकमा पुलिस ने आम के ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रहे 214 किलो गांजे (Marijuana) को बरामद किया था।
Hindi News / Sukma / ट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक