scriptट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक | Sukma Police arrested a Smuggler with sixty lakh rupees ganja | Patrika News
सुकमा

ट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक

गांजे (Ganja) की तस्करी के लिए तस्कर रोज नए-नए तरकीब अपना रहे हैं। सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने जब आज एक ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गए

सुकमाJun 21, 2019 / 07:21 pm

Karunakant Chaubey

ganja smuggler

ट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक

सुकमा. सुकमा में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। आज सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने एक ट्रक में भारी मात्रा में छुपाकर ले जाए जा रहे गांजे (Ganja) को जब्त कर लिया है। ट्रक समेत आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी सुकमा पुलिस ने आम के ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रहे 214 किलो गांजे (Marijuana) को बरामद किया था।

बस्तर में मिलती है देश की सबसे महंगी सब्जी बोड़ा,कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली की गुम्मा रोड के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब उन्होंने संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की तो उनके हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस वालों ने दुबारा से गहन जांच की तो उन्हें ट्रक के अंदर एक गुप्त कम्पार्टमेंट मिला।
जब उन्होंने (Sukma Police) उसे खोला तो वो हैरान रह गए। उस गुप्त कम्पार्टमेंट में 12 किलो गांजा (Ganja) छिपा क्र ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे को जप्त कर लिया। गांजे के साथ आरोपी आशीष पांडे उम्र 27 साल जो कि मध्य प्रदेश का रहने वाला है भी पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS act के तहत धारा 20B का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर…

Hindi News / Sukma / ट्रक में ऐसी जगह छुपाया था गांजा की पुलिस वाले देख कर रह गए अवाक

ट्रेंडिंग वीडियो