सुकमा

Sukma Encounter: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर गोलीबारी में 1 माओवादी ढेर

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में तड़के सुबह टेटराई तोलनाई के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली को ढेर कर दिया है।

सुकमाMay 18, 2024 / 11:19 am

Khyati Parihar

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल क्षेत्र सुकमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। तड़के सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। जवानों ने सफलता हासिल करते हुए एक नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद जवान इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे है। एसपी किरण चव्हाण ने इस मामले की पुष्टि की है। यह पूरा मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

कांकेर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में सन्नाटा, अब तक कई बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…देखें कारनामें

Chhattisgarh Naxal News: जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ टेटराई तोलनाई के जंगल में हुई है। जवानों को यहां नक्सली मौजूदगी की सूचना मिली थी। फिर क्या था आंतकियों का सफाया करने जवानों की टीम निकल पड़ी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवान पर अचानक फायरिंग कर दी। नक्सलियों को मुंहतोड़ (Encounter in Sukma) जवाब देते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक को मार गिराया। मौके से नक्सलियों का शव समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। मुठभेड़ की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने कहा कि जवान जब लौटेंगे तब जानकारी मिल पाएगी।

Sukma Encounter: गरियाबंद में नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों को तहस नहस कर दिया. गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे (1 Maoist killed in Sukma encounter) शोभा पुलिस थाने के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी घायल…कई नक्सली ढ़ेर

Hindi News / Sukma / Sukma Encounter: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर गोलीबारी में 1 माओवादी ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.