scriptNaxal News: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे 13 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री | Naxal News: 13 Naxalites planning to attack security forces arrested | Patrika News
सुकमा

Naxal News: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे 13 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री

Naxal News: सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला बल और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की संयुक्त कार्रवाई में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुकमाDec 17, 2024 / 05:23 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxal News
Naxal News: थाना चिंतलनार क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में शामिल 13 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है, इनमें से एक नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। जानकारी के अनुसार 223 और 74 वाहिनी सीआरपीएफ तथा जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी ने गड़गड़मेटा कैम्प से एरिया डोमिनेशन के लिए मुकरम क्षेत्र की ओर गश्त शुरू की।

Naxal News: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

इस दौरान मुकरम नाला जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देख सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। (Chhattisgarh News) पूछताछ में उनकी पहचान नक्सली के रूप में हुई, जिसमें माड़वी भीमा (आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष), मड़कम बाजीराव (जगरगुंडा एरिया एलओएस सदस्य, इनामी 1 लाख), माड़वी हुंगा, सोड़ी लखमा, मड़कम लच्छु, सोड़ी गंगा (डीएकेएमएस सदस्य, निवासी तिम्मापुरम) शामिल थे और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
यह भी पढ़ें

Sukma News: नक्सलियों की कायराना करतूत.. प्रेशर IED के चपेट में आने से जवान घायल

वहीं दूसरी ओर इसी दिन पुलनपाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान सात और संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सोड़ी देवा, सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा, मड़कम सोनू, सोड़ी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा, और सोड़ी भीमा के रूप में हुई।

सुरक्षा बलों की सतर्कता

यह कार्रवाई सुकमा जिले में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों की सतर्कता और बेहतर समन्वय का परिणाम है। (Chhattisgarh News) सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नक्सल गतिविधियों पर बड़ा प्रहार

Naxal News: यह गिरफ्तारी नक्सलियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही नक्सलियों की गतिविधियों पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।

Hindi News / Sukma / Naxal News: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे 13 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री

ट्रेंडिंग वीडियो