scriptNaxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार भी बरामद | Naxal Encounter: 7 Naxalites killed on Chhattisgarh-Telangana border | Patrika News
सुकमा

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार भी बरामद

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में जवानों ने सात नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

सुकमाDec 01, 2024 / 11:39 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और नक्‍सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।

जवानों ने 7 नक्सली को मार गिराया

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे हैं। चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। ऐसे में जवानों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें

Naxal Encounter: 10 नक्सलियों को ढेर कर लौटे DRG जवान, आदिवासी जंगल रखवाला रे गाने पर जमकर थिरके

Naxal Encounter: नक्सली के ये नेता शामिल

मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रदेश में इस साल 207 से अधिकर नक्सली मारे गए हैं।

Hindi News / Sukma / Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार भी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो