CG Naxal News: जवानों ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि रविवार को जिले के भेजी थाना क्षेत्र से जिला बल और सीआरपीएफ 219 के जवान मोबाइल चेक पोस्ट कार्यवाही के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार एक नक्सली सप्लायर पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा बलों के अभियान को मिली महत्वपूर्ण सफलता
CG Naxal News: पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान हिड़मा पिता स्व. बुधरा विराभट्टी के रूप में बताई। उसने बताया कि कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली नेता माड़वी हितेश ने उसे 20 हजार रुपए देकर भद्राचलम से कलर प्रिंटर मंगवाने के लिए कहा था। उसे ये प्रिंटर नक्सलियों तक पहुंचाना था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर एक बड़ा अंकुश लगा है और सुरक्षा बलों के अभियान को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।