CG Naxal News: घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार
दुलेड़ के जंगलों में खेत लाड़ी के पास पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को छिपने का प्रयास करते देखा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने अपनी पहचान और नक्सल संगठन में अपनी भूमिका का खुलासा किया। जिसमें मड़कम नंदा,
बस्तर डिवीजन कृषि टीम सदस्य 2 लाख ईनामी, मड़कम नंदा कंचाल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, कवासी लखमा कंचाल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य शामिल है।
आगजनी की घटना में रहे शामिल
CG Naxal News: तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे वर्ष 2024 में कैम्प दुलेड़ के लिए जा रहे पीकअप वाहन से सामान लूटने और वाहन में आगजनी करने की घटना में शामिल थे। इस घटना के बाद से वे पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।