सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख कैलाश यादव पर प्रशासन का एक्शन,4 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
सीएम योगी की प्रतिमा प्रभाकर मौर्य ने अपने घर के पास खाली पड़ी जमीन में बनवाया था । इसी बीच प्रभाकर के चाचा रामनाथ मौर्य ने पुलिस से शिकायत की और कहा कि जिस बंजर भूमि पर श्री योगी का कब्जा है वह जमीन उसकी पुस्तैनी है। प्रभाकर ने खाली पड़ी जमीन पर योगी की मंदिर बनवाकर कब्जा कर लिया है ।AMU छात्र के साथ युवकों ने की मारपीट,हाथों में हथियार थमाकर कहा कि कह तू चोर हैं
अखिलेश ने योगी मंदिर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मंदिर पर बुलडोजर कौन चलाएगा ?कल्याण भदरसा में योगी के मंदिर की सूचना जब सोशल मीडिया पर फैली तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा था कि योगी आदित्यनाथ का मंदिर बना। इसके बाद जब प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य ने शिकायत की तो अखिलेश ने फिर ट्वीट कर कहा कि विवादित जमीन पर बने इस मंदिर पर बुलडोजर कौन चलाएगा ?