scriptइटावा: मामा और भाई को फोन कर बताया- “मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं” प्रेमिका और उसके परिवार पर आरोप | Young man accused his girlfriend and her family and committed suicide | Patrika News
यूपी न्यूज

इटावा: मामा और भाई को फोन कर बताया- “मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं” प्रेमिका और उसके परिवार पर आरोप

इटावा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक ने अपने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर शोषण, टॉर्चर, ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर फांसी पर लटक गया। इसके पहले मृतक ने फोन पर घर वालों को इसकी जानकारी दी।

इटावाJun 25, 2024 / 07:30 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के इटावा में युवक ने अपने छोटे भाई और मामा को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। मौत का जिम्मेदार उसकी प्रेमिका और उसके परिवार वाले हैं। आकर डेड बॉडी ले जाना। फोन मिलते परिजन मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला। उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। बोला इन्हें माफ न करना। घटना सैफई थाना क्षेत्र के नगला बहादुर का है। मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Good news स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर: जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

थाना क्षेत्र के मानिकपुर के रहने वाले 21 वर्षीय ऋषभ यादव पुत्र गुड्डू यादव ने नगला बहादुर नहर पटरी के किनारे जामुन के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उन्होंने सुसाइड वीडियो भी बनाया है। जिसमें बताया है कि प्रेमिका ने पहले शादी का दबाव बनाया, बाद में उसके परिवार वाले उसके साथ अभद्रता, ब्लैकमेल और टॉर्चर करने लगे। जिससे वह काफी परेशान है। इसके सारे सबूत उसके मोबाइल में है। लड़की के पूरे खानदान को नहीं छोड़ना। यही मेरी मौत की जिम्मेदार है।

परिजन नहीं बचा पाए ऋषभ को

मृतक परिजनों ने बताया कि ऋषभ ने अपने मामा को वीडियो कॉल करके बताया कि वह नगला बहादुर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है‌। उसके डेड बॉडी को उठा ले जाना। मामा ने यह जानकारी घर वालों को दी। जिसे सुनते ही सभी लोग नगला बहादुर की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऋषभ का शव जामुन के पेड़ पर गमछे से लटका मिला। पेड़ के पास ही मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैफई थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक सैफई कपिल दुबे ने बताया कि मोबाइल रिकॉर्डिंग में मृतक ने कई लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ‌

Hindi News / UP News / इटावा: मामा और भाई को फोन कर बताया- “मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं” प्रेमिका और उसके परिवार पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो