मुंबई, ठाणे, पालघर समेत पूरे कोंकण क्षेत्र में मॉनसूनी बारिश फिर सक्रीय हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई (Weather Forecast Mumbai) और उससे सटे इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए 25 सितंबर को रेड अलर्ट और 26 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मुंबई में अगले 2-3 घंटे जारी रहेगी बरसात-
मुंबई और उससे सटे जिलों में अगले 2-3 दिन निम्न दबाव के प्रभाव के कारण भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस निम्न दबाव प्रणाली के ऊपर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इस वजह से 26 सितंबर को पालघर के लिए रेड अलर्ट और आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।