scriptसेक्टर अधिकारियों को मिलेगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां, कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान | Sector officers will get powers of executive magistrate, will conduct | Patrika News
उमरिया

सेक्टर अधिकारियों को मिलेगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां, कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान

जोनल, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

उमरियाMar 30, 2024 / 03:49 pm

ayazuddin siddiqui

Sector officers will get powers of executive magistrate, will conduct peaceful voting

Sector officers will get powers of executive magistrate, will conduct peaceful voting

लोक सभा निर्वाचन 2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र 89 एवं 90 मानपुर के मतदान केंन्द्रों के लिए अधिकारियों को जोनल, सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है, जिन्हें मास्टर ट्रेनरों द्वारा कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने, सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व सेक्टर अधिकारियों का होगा। इस कार्य के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सीआरपीसी के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जाएगी।

 

प्रशिक्षण में सेक्टर आफीसरों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन रूट चार्ट तैयार करने, एएमएफ को सुनिश्चित करने, ईपी रेसियो, जेण्डर रेसियो हेतु कार्य, स्वीप गतिविधियों का संचालन, ईवीएम का प्रचार प्रसार, मतदान केन्द्र एवं वल्नरेबल क्षेत्र, वल्नरेबल मतदाता एवं उत्तरदायी तत्वों की पहचान, नीयत प्रपत्र वीएम 2 एवं वीएम 3 तैयार करने, निर्वाचन घोषणा के पांच दिन के अंदर चिन्हित वरिष्ट मतदाता 80 प्लस एवं एबीपीडी के लिए 12 डी का वितरण एवं कलेक्शन का पर्वेक्षण, वीआईएस के वितरण का पर्यवेक्षण, एएसडी की सूची का सत्यापन, पी-3 पर चिन्हित मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिग व्यवस्था का प्रमाणीकरण, सभी मतदान दलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त की पुष्टि करने, सेक्टर हेतु रिर्जव ईवीएम, पावर बैंक तथा रिजर्व ईवीएम का प्रमाण पत्र प्राप्त करने, जीपीएस युक्त वाहन, सुरक्षाकर्मी प्राप्त करने, मतदान दलों की नियत वाहन से रवानगी, सभी मतदान दलों का केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, ईवीएम संचालन प्रक्रिया व मतदान प्रक्रिया के संदेह को दूर करने, मतदान केंद्र पर आवश्यक सूचनाओं के प्रदर्शन का पर्यवेक्षण, आदर्श आचार संहिता की स्थिति का आंकलन एवं सूचना, रिजर्व ईवीएम, वीवी पीएटी के साथ आरओ द्वारा नीयत स्थान पर ठहरने आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय द्वारा दिया गया।

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक

 

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत युवा टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उत्साहित किया। स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने उन्हें लगातार मतदान केे प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के नागरिक के रूप में वोट देना आपका अधिकार हैं। जिम्मेदारी से इसका उपयोग कर इस अधिकार का सम्मान करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 19 अप्रैल को वोट अवश्य डाले। मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें। नुक्कड़ नाटक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता खुशबू सिंह, शिक्षिका इच्छा तिवारी, स्वीप वालंटियर खुशी सेन, प्रेरणा तिवारी, दीप्ति सिंह, छोटी परिहार, राघवेंद्र सिंह, कान्हा परिहार, नैंसी सोनी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / सेक्टर अधिकारियों को मिलेगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां, कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो