कुमारी सैलजा के बहाने BJP थी हमलावर
बता दें कि सांसद कुमारी सैलजा के कांग्रेस से नाराजगी की खबर सामने आ रही थी। कुमारी सैलजा को लेकर
बीजेपी (BJP) लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही थी। बीजेपी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है और कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का विरोध किया है।
दोनों के एक साथ मंच पर नजर आने के क्या है सियासी मायने
हरियाणा में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की आपस में नाराजगी किसी से छिपी हुई नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है। दोनों ही नेता सीएम पद के दावेदार है। कुछ दिनों से कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि कुमारी सैलजा ने कहा था कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून है। दोनों नेताओं को एक साथ मंच पर लाकर राहुल गांधी हरियाणा की जनता को यह संदेश देना चाहते है कि हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एक साथ है और सब साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।