बीते 12 तारीख को मांची थाना क्षेत्र के पनौरा पुलिस चौकी अंतर्गत सोमा गांव निवासी अमरेश उरांव ने तीन शादियां की थी, दो की मौत के बाद तीसरी शादी की, पहली पत्नी से चार बच्चे और दूसरी पत्नी से जन्मी कृष्णा उराव और उसकी सौतेली मां के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। इसी बीच 12 तारीख से पहले घर में मछली बनाई गई थी। जिसका भोजन कृष्णा को नहीं मिला था । इसी बात से नाराज कृष्णा अपने सौतेले 5 साल के भाई और 3 साल की बहन को साथ लेकर घर से निकल गई।
2024 लोकसभा चुनाव :सपा अपने वर्तमान सहयोगी के साथ लड़ेगी चुनाव,बसपा और कांग्रेस के साथ गठन नहीं होगा
इसकी सूचना सौतेली मां ने 14 तारीख को मांची थाने में दिया था कि इसी बीच पुलिस को भैंसा खोह पहाड़ी बंधी में कुछ शव उतराने की सूचना मिली। बताया जाता है कि सड़क से लगभग एक हजार फीट नीचे इस बंधी नुमा दरी में शव को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, किसी तरह पुलिस ने किशोरी व दो बच्चों के शव को बाहर निकलवाया।चर्चा यह भी है कि किशोरी कृष्णा के मन में अपनी दूसरी मां के मनमुटाव हो जाने से तरह-तरह की बातें भी सामने आती थी। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच कहासुनी हो जाती थी। इस घटना के बाद जहां पिता बेसुध नजर आ रहा है वही मां की आंखों में पश्चाताप के आंसू भी छलक रहे हैं कि उसने क्यों खाने के लिए उसको डांटा था। पिता ने बताया कि वह बाहर रह कर काम करता है। 12 तारीख को जब कृष्णा बच्चों को लेकर निकल गई थी तब उसकी पत्नी ने उसे बताया था।