scriptगर्मी बढऩे पर विद्युत की डिमांड बढ़ी, हांफने लगा विद्युत सप्लाई सिस्टम | Patrika News
श्री गंगानगर

गर्मी बढऩे पर विद्युत की डिमांड बढ़ी, हांफने लगा विद्युत सप्लाई सिस्टम

श्रीगंगानगर वृत में एक अप्रेल से 25 मई तक 365 थ्री फेज और सिंगल फेज विद्युत ट्रांसफार्मर जले

श्री गंगानगरMay 28, 2024 / 02:09 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. इलाके में गर्मी बढऩे से जोधपुर विद्युत वितरण निगम की विद्युत सप्लाई का सिस्टम हांफने लगा है। श्रीगंगानगर वृत में 26 मई को 78.50 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है जबकि पिछले वर्ष इस दिन वृत में 32.41 लाख यूनिट ही बिजली की खपत हुई थी। 24 मई को वृत में 82.28 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। गर्मी बढऩे पर बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस बीच एक अप्रेल से 25 मई 2024 तक श्रीगंगानगर वृत के 19 खंडों में थ्री फेज के 215 और सिंगल फेज के 150 विद्युत ट्रांसर्मर सहित 365 विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर 25 से अधिक ट्रांसफार्मर जले हैं। शहर में पर्याप्त संख्या में स्टाफ भी नहीं है। इस कारण विद्युत सप्लाई का सिस्टम फेल साबित हो रहा है।

विद्युत सप्लाई में व्यवधान

  • नए 33 केवी विद्युत जीएसएस बहुत कम स्थापित हुए हैं। इस बीच घरेलू व अघरेलू और कृषि कनेक्शनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण विद्युत सिस्टम पर अत्यधिक लोड बढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाइनों में फाल्ट आने, फ्यूज उडऩे, वोल्टेज लो होने, विद्युत ट्रांसफार्मर जलने, डीपी में फाल्ट आने, लाइन टूटने और लाइनों पर पेड़ गिरने सहित अन्य कारणों से विद्युत सप्लाई में व्यवधान आ रहा है।

रात्रि को थर्मल की एक इकाई हुई थी ठप,बार-बार कटी थी विद्युत सप्लाई

  • जोधपुर डिस्कॉम के एसई लाभ सिंह मान का कहना है कि रविवार रात्रि 10.40 बजे सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन की एक नंबर इकाई में व्यवधान आ गया। इस कारण 220 केवी सूरतगढ़, श्रीगंगानगर रीको, पदमपुर, हनुमानगढ़ व 220 केवी भादरा में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। थर्मल की एक और दो नंबर इकाई में तकनीकी रूप से वोल्टेज सप्लाई होती है। इस कारण श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिले में विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है।

ढाई-तीन बजे विद्युत उत्पादन फिर शुरू हुआ

  • इस इकाई के ट्रिप होने पर रविवार रात्रि ढाई बजे तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित होती रही। इस कारण गर्मी के मौसम में रात्रि को लोग पूरी तरह नींद भी नहीं ले पाए। इस इकाई में ढाई-तीन बजे फिर से विद्युत उत्पादन बहाल हुआ। इसी के साथ पूरा सिस्टम एक साथ चालू हुआ तो विद्युत तंत्र हांफने लगा।

बिजली की खपत

  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में इस बार मई माह में विद्युत खपत काफी बढ़ गई है। साथ ही जिला मुख्यालय सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एसी लगाने का कल्चर बढ़ता जा रहा है। इस कारण विद्युत ट्रांसफार्मर,लाइन व जीएसएस पर विद्युत लोड बढ़ रहा है। इस कारण विद्युत सप्लाई बाधित होती है। श्रीगंगानगर वृत में रविवार को 78.50 हजार यूनिट बिजली की खपत हुई है।
  • लाभ सिंह मान,अधीक्षण अभियंता,जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / गर्मी बढऩे पर विद्युत की डिमांड बढ़ी, हांफने लगा विद्युत सप्लाई सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो