scriptवर्मी कम्पोस्ट इकाई बनाने पर किसानों को सरकार देगी 50 हजार का अनुदान | The government will give a grant of Rs 50,000 to farmers for setting up vermicompost units | Patrika News
पत्रिका विशेष

वर्मी कम्पोस्ट इकाई बनाने पर किसानों को सरकार देगी 50 हजार का अनुदान

किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही उनको सशक्त बनाने के लिए सरकार ने वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण योजना शुरु की है।

नागौरSep 09, 2024 / 04:38 pm

Patrika Desk

वर्मी कम्पोस्ट इकाई बनाने पर किसानों को सरकार देगी 50 हजार का अनुदान
किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही उनको सशक्त बनाने के लिए सरकार ने वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण योजना शुरु की है। योजना के तहत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। नागौर जिले में वर्मी कंपोस्ट की 125 स्थाई इकाइयां स्थापित की जाएगी।

योजना का उद्देश्य

रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के अधिकाधिक उपयोग से बंजर होती जमीन को बचाने के साथ खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहतर करने की दृष्टि से यह योजना शुरू की गई है। इस योजना से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि मृदा स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।

इकाई स्थापना के लिए अनुदान

वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापना योजना के तहत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट इकाई का स्थायी निर्माण करने पर अनुदान दिया जाएगा। इसमें कार्यक्रम के तहत किसानों को 30 गुणा 8 फीट गुणा 2.5 फीट आकार के पक्के निर्माण के साथ वर्मी कंपोस्ट इकाई की स्थापना के लिए 50 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा।

वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण के पात्रता

वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण के लिए भूस्वामित्व वाले किसान आवेदन कर सकते हैं। उनके पास पर्याप्त पशुधन, पानी और कार्बनिक पदार्थ की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। किसानों के पास न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर कृषि योग्य स्वयं की भूमि होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

किसान नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अथवा स्वयं के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर किसान/नागरिक लॉग इन पर जाकर जनाधार नम्बर के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। आवेदन पत्र को ई-प्रपत्र में भरा जा सकता है। आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी की नकल 6 माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इनको अपलोड करने होंगे।

आफलाइन नहीं लिए जाएंगे आवेदन

कृषि विभाग के कृषि अनुसंधान अधिकारी श्योपालराम जाट ने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र की प्राप्ति की सूचना ऑनलाइन आधार में पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होगी। आवेदन पत्र की ऑनलाइन जांच के समय आवेदन में कोई कमी मिलने पर आवेदक को आधार सें जुडे मोबाइल नम्बर पर संदेश भेजा जाएगा। आवेदक को 15 दिवस में राज किसान साथी पोर्टल पर कमी पूर्ति करनी होगी। अन्यथा 15 दिवस के उपरांत आवेदन स्वत: ही निरस्त हो जाएगा।

इनका कहना है…

जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की दृष्टि से सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसमें काश्तकारों को 50 हजार तक का अनुदान अनुदान मिलेगा। योजना से जुडऩे के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
— हरीश मेहरा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार नागौर

Hindi News / Patrika Special / वर्मी कम्पोस्ट इकाई बनाने पर किसानों को सरकार देगी 50 हजार का अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो